लग्जरी फीचर्स में लॉन्च हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला शानदार 5G फोन

आजकल Smartphone में design, performance और battery तीनों का balance मिलना मुश्किल हो गया है। Samsung Galaxy M15 5G उन rare options में से है जहां ये तीनों चीज़ें एक साथ आती हैं।

मतलब दिखने में भी बढ़िया, चलने में भी Fast और battery भी long lasting. इसके अलावा, इसकी price भी pocket friendly है।

Samsung Galaxy M15 5G के शानदार Features और Specification 

Look और Design

Phone हाथ में लेते ही साफ समझ आता है कि Samsung ने इसकी look पर मेहनत की है। पीछे का Smooth finish और neatly placed triple camera इसे premium vibe देता हैं। Weight में ना ज्यादा हल्का ना ज्यादा भारी है। Side-mounted fingerprint sensor phone को quickly unlock कर देता है। 

Display 

इसमें 6.5-inch का Full HD+ Super AMOLED panel है, जो colors को crisp और bright दिखाता है। 90Hz के refresh rate के कारण scroll काफ़ी शानदार हो जाता है। धूप में भी Screen साफ दिखती है, तो धूप में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आती। 

Processor 

Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ chipset है। रोज़मर्रा के काम, Multitasking और थोड़ा बहुत gaming सब कुछ बिना lag के चल जाता है। मतलब WhatsApp, Instagram और YouTube तीनों साथ-साथ भी चलाओ तो issue नहीं आता। 

Camera 

Rear में 50MP का main sensor है, जो day light में sharp photo निकलता है। साथ में 5MP ultra-wide और 2MP depth sensor है। Low light में बस average shots मिलते हैं, लेकिन काम चल जाता है। Front का 13MP selfie camera natural skin tone देता है। 

Battery 

इस फ़ोन में 6000mAh की Battery मिलती है जोकि heavy use में भी एक से दो दिन का backup निकाल कर दे सकती है। इसके अलावा 25W की Fast charging से battery जल्दी charge हो जाती है, तो बार-बार charging करने की tension नहीं रहेगी।

Samsung Galaxy M15 5G का Price 

भारत में इसकी कीमत करीब ₹13,499 है। Features को देखते हुए ये deal काफी अच्छी कही जा सकती है। 

Scroll to Top